नवीनतम गतिविधि
निःशुल्क भोजन वितरण
सेवा का एक और सार्थक कदम ✨ आज नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (NDF) द्वारा 📍 एटा, उत्तर प्रदेश में 🍲 निःशुल्क भोजन सेवा का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद, श्रमिक वर्ग, राहगीरों एवं असहाय लोगों तक सम्मानपूर्वक भोजन पहुँचाना रहा। भोजन केवल पेट नहीं भरता, यह मानवता, संवेदना और सहयोग का संदेश भी देता है ❤️ इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले सदस्य — 👉 मोहित मिश्र 👉 नारायण मिश्रा 👉 कुशाग्र पालीवाल 👉 अनमोल पालीवाल 👉 ऋषभ दीक्षित 👉 संतोष शर्मा 👉 गोपाल मिश्रा 👉 अनुज मिश्रा 👉 पवन पाठक 👉 आशू शर्मा 👉 हरीश यादव 👉 दर्पण भारद्वाज 👉 अभिषेक शर्मा एवं NDF की समर्पित टीम के अन्य सदस्यों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ इस आयोजन को सफल बनाया। NDF का संकल्प है — “जहाँ जरूरत, वहाँ सहयोग; जहाँ भूख, वहाँ भोजन।” हम विश्वास करते हैं कि इस प्रकार के सामाजिक प्रयास एक सशक्त, संवेदनशील और आत्मनिर्भर समाज की मजबूत नींव रखते हैं 🌱 🙏 सेवा ही हमारा धर्म है 🤝 मानवता ही हमारी पहचान — National Development Foundation (NDF) 🇮🇳 एक कदम समाज के साथ
स्वतंत्रता दिवस गौरव सम्मान
🎉🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस – 2025 का भव्य आयोजन 🇮🇳🎉 📍 विमला देवी इंटर कॉलेज, आलीपुर खेड़ा, मैनपुरी 🤝 National Development Foundation (NDF) के सहयोग से आज विमला देवी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम, National Development Foundation (NDF) के सहयोग से, बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। ✨ कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता की गाथा प्रस्तुत की। 💐 इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया तथा यह संकल्प लिया कि – 👉 हम समाज सेवा, शिक्षा और जनजागरूकता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। 🙏 National Development Foundation (NDF) सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है। ✨ जय हिंद – जय भारत ✨
निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर
∆ नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने किया निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर का आयोजन एटा। नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (NDF) द्वारा जनपद एटा के उम्मेदपुर गांव में निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों को चिकित्सीय लाभ मिला। इस आयोजन में NDF की सक्रिय टीम में मोहित मिश्रा, नारायण मिश्रा, हर्ष प्रताप, गोपाल मिश्रा, अनमोल पालीवाल, कुशाग्र पालीवाल एवं आनन्द चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. ऋचा शर्मा और अनिल मिश्रा , अंकित गुप्ता ने मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया। ग्रामीणों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और संगठन के प्रति आभार जताया। इस नेक कार्य के पीछे प्रेरणा स्रोत रहे NDF के संस्थापक बृजेंद्र कुमार, जिनकी अगुवाई में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगठन ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का संकल्प लिया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। कृपया जुड़े 7454838285
रोशन पंचायत
माननीय मुख्यमंत्री जी के आवाह्न पर,पंचायत भवन में रोशन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया
हमें फॉलो करें
हमारे बारे में
अध्यक्ष का संदेश
हमारे वीडियो
स्वच्छता अभियान, अर्श गुरुकुल एटा, उत्तर प्रदेश
समाचार पत्र में प्रकाशित
नेशनल डेवलेपमेंट फाउंडेशन की टीम द्वारा वृद्ध एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किए गए। जय हिंद जय भारत 🙏 हर कदम बदलाव की ओर ✍️
एटा में किया निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर का आयोजन |organise Free medical camp in Etah
∆ नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने किया निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर का आयोजन एटा। नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (NDF) द्वारा जनपद एटा के उम्मेदपुर गांव में निःशुल्क जीवन रक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों को चिकित्सीय लाभ मिला। इस आयोजन में NDF की सक्रिय टीम में मोहित मिश्रा, नारायण मिश्रा, हर्ष प्रताप, गोपाल मिश्रा, अनमोल पालीवाल, कुशाग्र पालीवाल एवं आनन्द चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. ऋचा शर्मा और अनिल मिश्रा , अंकित गुप्ता ने मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया। ग्रामीणों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और संगठन के प्रति आभार जताया। इस नेक कार्य के पीछे प्रेरणा स्रोत रहे NDF के संस्थापक बृजेंद्र कुमार, जिनकी अगुवाई में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगठन ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का संकल्प लिया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। #free #camp #healthcamp #HealthCamp2025 #health #healthtips #NDF #nationaldevelopmentfoundation #national_development_foundation #Etah #ETA #FreeHealthCamp #निःशुल्क_जीवन_रक्षा_शिविर
समाचार
NDF Hosts Health and Hygiene Awareness Camp in Etah
स्वच्छता अभियान, अर्श गुरुकुल एटा, उत्...
विस्तार से पढ़ें
Menu