निःशुल्क भोजन वितरण
15 Jan 2026
सेवा का एक और सार्थक कदम ✨
आज नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (NDF) द्वारा
📍 एटा, उत्तर प्रदेश में
🍲 निःशुल्क भोजन सेवा का सफल आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य
जरूरतमंद, श्रमिक वर्ग, राहगीरों एवं असहाय लोगों तक
सम्मानपूर्वक भोजन पहुँचाना रहा।
भोजन केवल पेट नहीं भरता,
यह मानवता, संवेदना और सहयोग का संदेश भी देता है ❤️
इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले सदस्य —
👉 मोहित मिश्र 👉 नारायण मिश्रा
👉 कुशाग्र पालीवाल 👉 अनमोल पालीवाल
👉 ऋषभ दीक्षित 👉 संतोष शर्मा
👉 गोपाल मिश्रा 👉 अनुज मिश्रा
👉 पवन पाठक 👉 आशू शर्मा
👉 हरीश यादव 👉 दर्पण भारद्वाज
👉 अभिषेक शर्मा
एवं NDF की समर्पित टीम के अन्य सदस्यों ने
पूरे उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ
इस आयोजन को सफल बनाया।
NDF का संकल्प है —
“जहाँ जरूरत, वहाँ सहयोग;
जहाँ भूख, वहाँ भोजन।”
हम विश्वास करते हैं कि
इस प्रकार के सामाजिक प्रयास
एक सशक्त, संवेदनशील और आत्मनिर्भर समाज
की मजबूत नींव रखते हैं 🌱
🙏 सेवा ही हमारा धर्म है
🤝 मानवता ही हमारी पहचान
— National Development Foundation (NDF)
🇮🇳 एक कदम समाज के साथ